गोंड़ समाज का वार्षिक सम्मेलन 14 मार्च से पहंदा में
धमतरीः- गोंड़ समाज विकास समिति तहसील धमतरी का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 14 मार्च से 15 मार्च 2015 तक स्थान ग्राम पहंदा परिक्षेत्र सलोनी में आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंड़वाना गोंड़ महासभा श्री शिशुपाल शोरी ( प्।ै ) होंगे। अध्यक्षता धुरसिंग नेताम सरपंच ग्राम पंचायत पहंदा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में माधवसिंह ध्रुव पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग.शासन ,जीवराखन लाल मरई जिलाध्यक्ष अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ,आर.एन.ध्रुव महासचिव अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला धमतरी होंगे।द्वितिय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजाराम मण्डावी जिला पंचायत उपाध्यक्ष,अध्यक्षता शिवचरन नेताम तहसील अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि फत्तेलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,बहुर सिंग मरकाम जिला अध्यक्ष गोंड़ समाज,आंनंद राम सुर्यवंशी सलोनी परिक्षेत्र होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 14 मार्च को 2 बजे अतिथियों का स्वागत ,5बजे शोभा यात्रा,6 बजे मां आदिशक्ति,बड़ादेव आरती,6.15 बजे उद्बोधन एवं रात्रि 8 बजे भोजन अवकाश होगा।कार्यक्रम में समाजिक चर्चा के साथ ही समाज के 10वी,12वी बोर्ड परीक्षा में 70प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं समाज के नवनिर्वाचित जिला ंपंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंच एवं पंचों का सम्मान किया जावेगा।