Monday, 19 September 2016

छ.ग.अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ व आदिवासी समाज जिला धमतरी के संरक्षण में युवा प्रभाग धमतरी द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन,प्रतिभा सम्मान श् युवा महोत्सव  का आयोजन 25 सितम्बर 2016 को आदिशक्ति मां अंगारमोती प्रांगण गंगरेल जिला धमतरी में किया जावेगा।युवा महोत्सव कार्यक्रम में समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का मंच में परिचय कराया जावेगा,अलग-अलग विधाओं के समाजिक जनों जिसमें ज्ञानसिंह कुमेटी राजनादगांव ,बैसाखु गावड़े मक्के वाले दैवीय शक्ति,गिरधारी सुर्यवंशी सर्प काटने एवं कुत्ता काटने का अचुक ईलाज,जयसिंह मरावी जांजगीर चांपा पागलपन का शर्तिया ईलाज,डॉ.किरण नुरूटी गोंडवना शोध लेखिका,धनंजय नेताम डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव,हिमांशु ठाकुर अर्न्तराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी कबीरधाम सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिभाओं का सम्मान किया जावेगा।